पंजाब के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी, मान सरकार के प्रयासों से मिला बड़ा लाभ
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 05:59 PM (IST)
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार के प्रयासों से धान खरीद सीजन सुचारू रूप से जारी है। राज्य में अब तक 10,11,149 किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्राप्त हो चुका है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बताया कि मंडियों में खरीद, उठान और भुगतान की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब तक करीब 95 हजार किसानों को एमएसपी का भुगतान किया गया है, जिसमें पटियाला जिला अग्रणी रहा है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 5 नवंबर तक राज्य की विभिन्न मंडियों में कुल 1.38 करोड़ मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिनमें से 1.35 करोड़ मीट्रिक टन की खरीद पूरी कर ली गई है। यह कुल आवक का 98 प्रतिशत है।
वहीं, अब तक 1.17 करोड़ मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जो कुल खरीदी गई फसल का 86 प्रतिशत है। सरकार ने आश्वासन दिया है कि सभी किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा और किसी भी स्तर पर देरी नहीं होने दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

