Farmer Protest: किसानों ने कर दिया एक और बड़ा ऐलान, 20 जनवरी को पूरे देशभर में ...

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 05:44 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अपनी मांगों को लेकर किसान पिछले काफी समय से खनौरी-शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पटियाला के पातड़ा में आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की शंभू और खनौरी मोर्चा के नेताओं के साथ अहम बैठक हुई। बैठक समाप्त होने के बाद किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, इसलिए अब सभी किसान संगठनों में एकता होनी चाहिए। 

PunjabKesari

किसानों ने कहा कि वह 20 और 26 जनवरी तक के कार्यक्रम सांझा करेंगे जिसके तहत 20 जनवरी को देश के सभी सांसदों के घरों के बाहर प्रदर्शन करें और 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। जोगिंदर सिंह उगराहां ने इस संबंधी बातचीत करते हुए कहा कि देश के सभी सांसदों के घरों के सामने किसान प्रदर्शन करेंगे ताकि केंद्र सरकार बातचीत कर सके। उन्होंने कहा इससे पहले केंद्र सरकार को 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे लिए पत्र भी लिखा था। इसके साथ ही 24-25 को दिल्ली में एक अहम बैठक होगी जिसमें सभी मांगे रखी जाएंगी। 

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान एकता और आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की गई और अब सभी किसान संगठनों में एकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान एकता पर चर्चा हुई और अब किसान नेता चर्चा करेंगे। पंधेर ने कहा कि हम ऐसा कुछ नहीं कहना चाहते जो कल एकता में बाधा बन जाए। हम सम्पूर्ण एकता के पक्ष में हैं और मुझे आशा है कि यह एकता अवश्य होगी। उल्लेखनीय है कि आज जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 54वें दिन में प्रवेश कर गया है और उनकी हालत बिगड़ती जा रही है, जिससे किसान संगठन काफी चिंतित हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News