Punjab : पराली से लदी ट्रालियां लेकर किसानों ने घेरे DC Office, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 03:05 PM (IST)

पंजाब : पराली जलाने के लेकर दर्ज हो रहे केसों से भड़के किसान आज डिप्टी कमिश्नर आफिस पहुंच गए हैं। मिली खबर के अनुसार पंजाब व हरियाणा के 18 किसान संगठनों ने संबंधित जिलों में डीसी दफ्तर में प्रदर्शन शुरू किया है। पंजाब के कई डीसी दफ्तरों में किसान पराली से लदी अपनी ट्रैलिया लेकर पहुंचे हैं। 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के सख्त निर्देशों के बाद राज्य सरकारों द्वारा पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे है। किसानों के खिलाफ दर्ज हो रही एफआरआई को वापस लेने की मांग कर रहे किसान भड़के हुए नजर आ रहे हैं। आज डीसी दफ्तर पहुंचे किसानों की पुलिस के साथ बहस भी हुई। 

इस संबंधी बातचीत करते हुए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि  सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी के सामने उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा रहा है जिससे किसानों की छवि धूमिल हो रही है। प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण इंडस्ट्री है और 51 प्रतिशत प्रदूषण इंडस्ट्री के कारण ही है। लेकिन सारा इलजाम किसानों पर डाला जा रहा है। 

इस दौरान किसान संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों के ऊपर  दर्ज हुई एफआरआई वापस नहीं ली गई तो संघर्ष और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने अन्य किसानों से भी जुर्माने वाली फाइल न देने के लिए कहा है। संगठने कहा कि जल्द ही सरकार से सारा जुर्माना माफ करवाया जाएगा। किसान संगठन ने ये भी कहा कि आने दिनों में होने वाली बैठकों के बाद ही अगली रणनीति तय की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News