किसानों ने पराली को लगाई आग... मौके पर पहुंच गई Police, आप भी पढ़ें फिर जो हुआ
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 03:06 PM (IST)
फरीदकोट : पंजाब में पराली जलाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी एक्शन मोड में है। ऐसा ही एक मामला फरीदकोट से सामने आया हैं, जहां किसानों द्वारा पराली को आग लगा दी गई। इसकी सूचना मिलते ही फरीदकोट SSP प्रज्ञा जैन ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और किसानों को चेतावनी भी दी।
बताया जा रहा है कि एसएसपी प्रज्ञा जैन अपनी टीम के साथ मौके पर गांव अराइयां वाला पहुंची और उन्होंने पराली को बुझाया। इस दौरान पुलिस टीम ने पेड़ों की टहनियों से आग को बुझाया और किसानों को पराली न जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा है जिससे लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। ऐसे में पराली न जलाई जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here