केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किसानों ने की जमकर नारेबाजी, ये हैं मांगे

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 05:23 PM (IST)

बरनालाः आज सात किसान जत्थेबंदियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। किसान दस घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई की मांग कर रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की भी मांग की।

PunjabKesari

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की अगुवाई में बठिंडा, संगरूर व बरनाला में किसानों ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष धरना देते हुए कहा कि चुनाव के समय नेताओं को किसानों की याद आती है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह वादों को भूल जाते हैं। 

PunjabKesari

ये हैं किसानों की मुख्य मांगेः
-स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू हों
-किसानों का पूूरा कर्जा माफ किया जाए
-खुदकुशी कर चुके किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए
-बेरोजगार किसानों को नौकरी दी जाए
-एक जून से धान की बिजाई की अनुमति दी जाए
-किसानों को दस घंटे निर्विघ्न बिजली दी जाए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News