हादसा: पिता और 10 वर्षीय बेटी की मौत, एक ही पल में उखड़ी सांसें, इलाके में मातम

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 07:05 PM (IST)

समाना (शशिपाल, अशोक) : समाना- राजला सड़क पर एक कंबाइन मशीन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पिता- पुत्री की मौत हो गई जबकि 2 वर्षीय मासूम बच्ची घायल हो गई जिन्हें सिविल अस्पताल समाना लाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद गुरमीत सिंह निवासी गांव राजला अपनी 10 वर्षीय पुत्री मनजोत कौर व 2 वर्षीय मासूम बेटी जसमीत कौर के साथ लेकर मोटरसाइकिल पर समाना की और आ रहा था कि गांव के बाहर ईटों के भट्ठे नजदीक खेतों से निकली एक कंबाइन मशीन उनके मोटरसाइकिल से टकरा गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिरने से तीनों सवार गंभीर घायल हो गए जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल समाना लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मनजोत कौर को मृत घोषित कर दिया जबकि डॉक्टर ने गुरमीत सिंह व उसकी दो वर्षीय बेटी की गंभीर स्थिति देख उन्हे राजेंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया। पटियाला पहुंचने पर डॉक्टरों ने गुरमीत सिंह को भी मृत घोषित कर दिया जबकि दो वर्षीय मासूम बच्ची को उपचार हेतु दाखिल कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News