सिद्धू मूसेवाला के इंसाफ के लिए निकलेगा ''कैंडल मार्च'', पिता बलकौर सिंह ने डाला पोस्ट
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 11:20 AM (IST)

मानसा : पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया था जिसका अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने जल्द से जल्द इंसाफ देने के लिए आज एक कैंडल मार्च का आयोजन किया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर दी थी।
जानकारी के अनुसार आज मानसा में कैंडल मार्च निकाला जाएगा जिसका नेतृत्व बलकौर सिंह और सिद्धू मूसेवाला की माता चरन कौर करेंगे। बलकौर सिंह ने सभी को बताया कि कैंडल मार्च शाम 4 बजे के बाद बाहरी अनाज मंडी से शुरू होगा। बता दें कि यह वही स्थान है जहां मरहूम गायक सिद्धू मूसेवाला का भोग हुआ था। यह मार्च मूसेवाला की 'लास्ट राइड' की ओर जाएगा। यह वही जगह है जहां 29 मई को मूसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू के माता-पिता ने प्रशंसकों से अपील की कि कोई भी बाजार न जाए। इसके साथ ही नेता भी इसमें शामिल हो सकते हैं लेकिन कोई सियासी बयान नहीं दे सकते।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि पंजाब के बेटे सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलवाने के लिए 25 अगस्त को कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। यह कैंडल मार्च शाम 4 बजे मानसा से ले कर गांव जवाहर के तक शांतमयी ढंग से निकाला जाएगा। यह मार्च लक्ष्मी नारायण मंदिर, नजदीक पुरानी सब्जी मंडी से शुरू होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here