सरेआम बीच सड़क गोलियों से भून डाला युवक, दहला इलाका

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 06:16 PM (IST)

हरियाणा (रत्ती): बीते कल कस्बा हरियाणा में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी के दौरान एक युवकक की मौत होने संबंध में थाना हरियाणा पुलिस ने मृतक की बहन के बयानों के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक की बहन साजिया पुत्री सरदारी मोहम्मद निवासी कंगमाई थाना हरियाणा ने अपने बयान में बताया ककि उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसकी मां गंगा और बहन नाजिया दिल्ली में रहते हैं और वह अपने भाई अब्दुल के साथ कंगमाई में रहती है। 16 दिसंबर को करीब 3:50 बजे उसका भाई अब्दुल अपने दोस्त अजीत कुमार पुत्र राजिंदर कुमार, निवासी कंगमाई के साथ अपनी स्कूटी पर घर से जिम के लिए हरियाणा जा रहा था। इस दौरान वह भी हरियाणा की ओर पैदल जा रही थी जब वह हाजीपुर पुल से थोड़ा पीछे थी तो उस समय उसका भाई अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर हरियाणा जा रहा था।

उसका भाई पीछे बैठा था और दोस्त स्कूटी चला रहा था। जब वह हाजीपुर पुल के बीच में पहुंची तो दसूहा की तरफ से एक सफेद कार आई और कार चालक ने उसके भाई की स्कूटी के बराबर आकर अब्दुल पर पिस्तौल से 2 गोलियां चलाईं और वह स्कूटी से नीचे गिर गया। कार चालक उसके भाई के दोस्त पर भी हमला करने लगा पर वह तेजी से स्कूटी भगा कर हरियाणा की ओर चला गया। कार चालक ने तेजी से कार पुल की तरफ मोड़ दी और कार से बाहर निकल गया। कार चालक हरियाणा के एम.एस. कॉलोनी का रहने वाला गुरताज सिंह था, जिसे वह पहले से जानती है। उसने सड़क पर गिरे अब्दुल पर अनगिनत गोलियां चलाईं और चिल्लाया कि मैंने अपना बदला ले लिया है और वह अपनी कार में हरियाणा की तरफ भाग गया।

इसके बाद वह अब्दुल के पास पहुंची और उसका दोस्त अजीत भी मौके पर पहुंच गया। उसी समय गांव से हरियाणा की तरफ जा रहा विजय कुमार पुत्र राम कुमार निवासी कंगमाई उन्हें देखकर रुक गया। जब अजीत कुमार और विजय कुमार अब्दुल को स्कूटी के बीच में बिठाकर इलाज के लिए होशियारपुर ले जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि कुछ साल पहले गुरताज का उसके भाई से झगड़ा हुआ था, तब से वह उसके खिलाफ था इसीलिए उसने उसकी हत्या की है। हरियाणा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News