बेटी के ससुरालियों से परेशान पिता की इस हरकत ने हिला दिया पूरा परिवार

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 04:06 PM (IST)

संगरूर (सिंगला): संगरूर में सरकारी आई. टी. आई. में  चपड़ासी की नौकरी करते एक व्यक्ति द्वारा ज़हरीली दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। मृतक रविन्दरपाल निवासी कट्यारा मोहल्ला नाभा गेट संगरूर की बेटी ख़ुशबू ने  बताया कि उसका विवाह साल 2021 को अंकुश बत्रा पुत्र अमरजीत बत्रा निवासी पटियाला के साथ हुआ था। 

शादी के करीब एक महीने बाद ही बेटी के साथ उसका पति और ससुर परिवार लड़ाई -झगड़ा करने लग गए कि वह दहेज कम लेकर आई है। 5 लाख रुपए भी मांगे गए थे लेकिन उसके पिता के इतने पैसे देने के हालात नहीं थे कि वह ससुराल परिवार की डिमांड पूरी कर सके।  लेकिन इसी कलह से परेशान खुशबू अपने पिता रविन्दरपाल कुमार के पास संगरूर आकर रहने लग गई थी। खुशबू ने बताया कि वह अपने पिता के साथ 3मार्च 2022 को काली देवी माता मन्दिर, पटियाला गेट संगरूर में गई थी, जहां उसका पति अंकुश बत्रा, ससुर अमरजीत बत्रा, मोहित कुमार और भूषण कुमार उर्फ टिन्नी वासियन संगरूर उन्हें मिले। 

ससुर ने उसके पिता को कहा कि मुझे पैसों की ज़रूरत है, मैंने अपना लड़का बाहर भेजना है, जहां से मर्ज़ी  लाकर हमें दो, मुझे पैसे चाहिएं। उसने बताया कि शादी पर पहले ही करीब 12 -13 लाख रुपए लोन लेकर लगाया हुआ था, जो अभी तक कर्ज़ उनके सिर पर है। पिता ने पैसे देने से असमर्थता जताई तो उन्होंने कहा कि अपनी लड़की अपने पास ही रखे और बेइज़्ज़ती की।  वहीं ससुराल परिवार की तरफ से बेइज्जती सहन न करते हुए पिता ने जहीरीली दवा पीकर  अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस सम्बन्धित थाना सिटी संगरूर के ए. एस. आई. सुखविन्दर सिंह ने बेटी के बयानों के आधार पर उसके ससुराल परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News