Punjab: शादी के बाद बेटी घर नहीं हुई औलाद, फिर पिता ने जो किया जान कांप जाएगी रूह

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 10:35 AM (IST)

पटियाला: शहर के माल रोड पर फुटपाथ पर सोए पड़ी मां के पास चोरी हुए बच्चे को थाना लाहौरी गेट की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस. गगनदीप सिंह के नेतृत्व में कुछ घंटों में बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

इसकी पुष्टि करते हुए एस.एस.पी. डॉ. नानक सिंह ने बताया कि इस मामले में एस.पी. सिटी मुहम्मद सरफराज आलम और डी.एस.पी. सिटी-1 के निर्देशों पर बिट्टू पुत्र राम सिंह निवासी धर्मपुरा बाजार धानका मोहल्ला हाल निवासी झुग्गियां निवासी सरहन्द रोड, पटियाला और पप्पू पुत्र जंग निवासी भादसों नजदीक एस. पी पैट्रोल पम्प झुंगीयां गांव जस्सोवाल को गिरफ्तार किया है।

एस.एस.पी. ने बताया कि थाना लाहौरी गेट की पुलिस को जंगली हाल निवासी फुटपाथ बड़ी बारांदरी नजदीक शेरों वाला गेट, पटियाला ने सूचना दी थी कि 15 फरवरी की रात को वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रोजजमर्रा की तरह रोटी खा कर फुटपाथ पर सोया पड़ा था। परन्तु जब उसकी रात के करीब 2 बजे आंख खुली तो उसका छोटा लड़का वहां नहीं था जिसकी उम्र लगभग 6 महीने है और उसे किसी ने अगवा कर लिया था।

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जब तकनीकी ढंग के साथ जांच शुरू की तो स्पैशल टीमें बनाईं गई। पुलिस ने कुछ घंटों में ही सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद के साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए पता किया बच्चा अगवा करने वाले वीर हकीकत राय स्कूल के पीछे की रेलवे स्टेशन की तरफ बच्चा ले कर गए हैं और पुलिस ने उक्त दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके बच्चा बरामद कर लिया।

एस.एस.पी. ने बताया कि पप्पू की लड़की नीलम पत्नी जग्गा निवासी बस्ती मुंडी खरड़ का विवाह हुए को 8-9 साल हो गए थे परन्तु उसके कोई औलाद नहीं थी। उसने अपनी लड़की के लिए बच्चा चोरी करने की योजना बनाई और इसमें बिट्टू को पैसों का लालच देकर शामिल कर लिया गया। दोनों की तरफ से पहले रेकी की गई और 15 फरवरी की रात को बच्चा चोरी कर लिया।

एस.एस.पी. ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके दोनों का 2 दिनों का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है। पप्पू के खिलाफ पहले भी थाना त्रिपड़ी में केस दर्ज है। चोरी करने के बाद पप्पू ने बच्चा उसकी लड़की नीलम को दे दिया था और उसकी देखरेख नीलम की तरफ से जा रही थी। नीलम की भूमिका की भी जांच की जा रही है। उन्होंने पुलिस रिमांड के दौरान दोनों से गहराई के साथ पूछताछ की जाएगी जिससे और खुलास हो सकें। इस मौके डी.एस.पी. सिटी-1 सतनाम सिंह और थाना लाहौरी गेट के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News