पड़ोसन के साथ प्यार की पींग पा बैठा 3 बच्चों का पिता, फिर जो हुआ...

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 04:32 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग, शाम): ढिलवां रोड पर 3 बच्चों के पिता ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण मृतक के पड़ोसी औरत से अवैध संबंधों को बताया जा रहा है। मृतक की मां संतोष रानी, जो पूर्व पार्षद हैं, ने बताया कि पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर उन्होंने पुलिस चौकी के सामने धरना दिया। संतोष रानी ने बताया कि उनके पड़ोसी ने ज्योत राम नाम के लड़के के साथ अवैध संबंध बना लिए थे, जिसके परिवार वालों ने उनके घर आकर बेटे के साथ मारपीट की और घर का सामान भी तोड़ दिया।

गण्यमान्य लोगों ने समझौता भी करवा दिया। लेकिन पड़ोसी ने फिर भी उनके बेटे को अकेला नहीं छोड़ा और उसके परिवार वालों ने उसे उसके मायके गांव हठूर (लुधियाना) भेज दिया। जब उनके बेटे ने उसे मोबाइल पर कॉल किया, तो उसके भाई भड़क गए और कुछ लोगों के साथ आकर उनके बेटे की खूब पिटाई की। इस अपमान को सहन न कर पाने के कारण उनके बेटे ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। इसलिए उनके बेटे की मौत की जिम्मेदार पड़ोसी महिला लक्ष्मी देवी पत्नी शंकर राम है। इस की पुलिस चौकी तपा में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

चौकी इंचार्ज बलजीत सिंह ढिल्लों ने मृतक की पत्नी पूनम के बयानों के आधार पर लक्ष्मी देवी, शंकर राम (पति) और देवर राहुल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। मामला दर्ज होने के बाद धरना दिया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सोनू मल्ही, सेरू, प्रवीण (भाई), वीना रानी, ​​सुनीता रानी, ​​शकुंतला देवी, रेखा देवी, रोशन लाल, आशु, पंकज, शाम लाल, रवि कुमार, टिंकू, राजेश कुमार, सुमित आदि बस्ती निवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News