रातों-रात पलटी 2 बेटियों की बाप की किस्मत, ऐसे बना करोड़पति
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में एक टायर पैंचर लगाने वाले व्यक्ति की किस्मत रात रात बदल गई और वह करोड़पति बन गया। करोड़ों रुपए जीतने वाला मानसा निवासी मनमोहन सिंह टायर पैंचर का काम करता है और उसकी 2 बेटियां हैं।
मनमोहन सिंह ने बताया कि वह पिछले 3 सालों से लॉटरी का टिकट खरीद रहा है। उसने बताया कि उसकी 2 बेटियां हैं और उन्हीं के नाम पर जलालाबाद में ऑनलाइन एक मासिक 200 रुपए की लॉटरी खरीदी थी जिसमें डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम जीता। मनमोहन सिंह ने बताया कि वह इन पैसों से पहले अपने कर्जे उतारेगा, क्योंकि जब उसके पिता का इलाज चल रहा था तो उस पर काफी कर्जा चढ़ गया था। वहीं उसने ये भी बताया का पहले की तरह वह अब भी गरीबो की मदद करता रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here