इंसानियत शर्मसार, 4  घंटे सड़क पर तड़पते रहे बाप-बेटा, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 01:29 PM (IST)

लुधियाना: दिल्ली हाईवे पर ढंडारी पुल के नीचे किसान जत्थेबंदियों की तरफ से किए गए चक्का जाम दौरान इंसानियत  शर्मसार होती दिखाई दी। मनजीत सिंह ने कहा कि वह और उसका बेटा गुरबचन सिंह दोनों किडनी के मरीज़ हैं। 

गुरुवार सुबह वह लुधियाना में प्राईवेट अस्पताल में अपना चैकअप और दवा लेने आए थे। वापसी पर ढंडारी पुल के पास किसानों का धरना शुरू हो गया। ऑटो चालक ने कहा कि प्रदर्शनकारी आगे नहीं जाने दे रहे। इसलिए सभी को वहीं उतार दिया जबकि प्रदर्शन के दौरान मरीजों या एंबुलैंस को रोका नहीं जाता। वे सड़क के किनारे 4 घंटे तक नाले पर पड़े रहे। उन लोगों को साहनेवाल जाना था। किसी पुलिस वाले या अन्य ने उन्हें घर पहुंचाना मुनासिब नहीं समझा, जबकि पुलिस वाले उनके आसपास घूमते रहे। इस दौरान मीडिया वालों की उन पर नज़र पड़ी तो उन्होंने उन्हें ऑटो द्वारा घर भेजने का प्रबंध किया। तब कहीं जाकर उन्होंने राहत महसूस की व मीडिया वालों को धन्यवाद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News