लुधियाना में पिता-पुत्र की करतूत, कार्रवाई में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 02:18 PM (IST)
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): थाना दाखा की पुलिस ने जसवीर कौर पुत्री हाकम सिंह निवासी गांव बासियां बेट के बयानों पर कमलप्रीत सिंह सिद्धू पुत्र बलकार सिंह सिद्धू (पिता-पुत्र) निवासी गांव संगतपुरा थाना सदर जगराओं को विदेश कनाडा स्टडी वीजे पर भेजने के लिए भेजा 15 लाख रुपए की ठगी मारी है। इस मामले की जांच में ए.एस.आई. सुरिंदर सिंह कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here