बेटे ने मां के साथ...पिता ने दीवार पर लिखा Note, खबर पढ़कर उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 01:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में एक घिनौनी वारदात सामने आई है। एक युवक द्वारा अपनी ही मां के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी गई। खरड़ के पास एक गांव में 65 वर्षीय एक व्यक्ति ने गांव के स्टेडियम में खंभे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ने कथित तौर पर गांव के स्टेडियम की दीवारों और खंभों पर अपने ही बेटे पर उसकी मां की इज्जत लूटने के बारे में नोट लिखे है।
इस मामले संबंधी मृतक व्यक्ति के बड़े बेटे ने बताया कि उसका भाई नशे का आदी है और घर में अपने माता-पिता को परेशान करता था। उसने कहा कि दीवारों पर लिखे नोट बिल्कुल सच हैं। उसने बताया कि उसके पिता कल दोपहर करीब 2:30 बजे दवा लेने के लिए घर से निकले थे, लेकिन सुबह उन्हें आत्महत्या की सूचना मिली।
इसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे। इस मामले को लेकर घड़ूआं थाने के एसएचओ बलविंदर सिंह ने फोन पर बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल खरड़ के शवगृह में रखवा दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here