शराब के ठेकेदारों से डर कर व्यक्ति ने दरिया में लगाई छलांग, मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 12:35 PM (IST)

मानसा (सन्दीप मित्तल): पंजाब में जहरीली शराब पीने के कारण हुई मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि मानसा के गांव हीरके के एक व्यक्ति की तरफ से शराब ठेकेदार के डर से घग्गर दरिया में छलांग मारने के कारण हुई मौत का मामला गरमा गया है। इसके अंतर्गत पुलिस ने ठेकेदार समेत 4 व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार गोरा सिंह (56) पुत्र दयाल सिंह निवासी गांव हीरके के पास से शराब की बोतल लेकर अपने गाँव की तरफ आ रहा था तो पंजाब और हरियाणा बार्डर पर पड़ते पंजाब के ठेकेदारों की तरफ से शराब की स्मगलिंग को लेकर नाका लगाया हुआ था। जब उन को शक पड़ा कि उक्त व्यक्ति शराब ले कर आया है तो इन ठेकेदारों ने उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की तो गोरा सिंह ने पकड़ने के डर से घग्गर में छलांग मार दी, जहां उस की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई आज उसकी मृतक देह को में से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सरदूलगढ़ में रखा गया। थाना प्रमुख ने बताया कि मृतक के पुत्र जग्गी के बयानों पर ठेकेदार दीपक चावला, रोमी कुमार और दो अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज करके संबंधी व्यक्तियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News