बेखौफ गैस माफिया: थाना पुलिस बनी मूकदर्शक, बेकसूर लोगों पर मंडरा रहा मौत का खतरा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 01:27 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : महानगर के अधिकतर इलाकों में बेखौफ गैस माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि माफिया के गुर्गे खुलेआम मोबाइल फोन पर बने व्हाट्सएप ग्रुप पर घरेलू गैस की कालाबाजारी के मैसेज डाल कर गैस की पलटी मारने के गैरकानूनी गोरखधंधे को प्रमोट कर रहे हैं।
गैस माफिया के गुर्गे मोबाइल फोन पर एक-दूसरे के मुकाबले कम कीमतों पर गैस बेचने का दावा करते हुए कंपीटीशन की जंग लड़ रहे हैं। जोकि ऑटो रिक्शा सहित बमनुमा देसी गैस सिलैंडरों में सस्ती गैस भरने के नाम पर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को मौत का पैगाम बांटने में लगे हुए हैं।
थाना बस्ती जोधेवाल के अंतर्गत पड़ते इलाके राहों रोड, कैलाश नगर, शिवपुरी, सुंदर नगर मेन मार्कीट, चंडीगढ़ रोड स्थित जीवन नगर, भामियां, मुंडियां, जमालपुर, मोती नगर, शेरपुर बाजार, शिमलापुरी, डाबा, मैड की चक्की, हैबोवाल बिल्ला गैस ब्लैकिया, रेलवे क्रॉसिंग फाटक बस स्टैंड, भाई रणधीर सिंह नगर जे ब्लॉक, जालंधर बाईपास भोरा कॉलोनी, भटियां इलाकों में खुलेआम करियाना स्टोर, साइकिल रिपेयर, मनियारी की दुकान,गैस चूल्हे ठीक करने आदि के नाम पर खुलेआम मौत का काला कारोबार किया जा रहा है।
यहां ऐसा नहीं है कि संबंधित इलाके के थाने की पुलिस या फिर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पैक्टर को अपने इलाके में चल रहे उक्त काले कारोबार की कोई खबर नहीं है बल्कि सब कुछ पता होने के बावजूद पुलिस व संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने आंखें मूंद रखी हैं बल्कि अधिकतर स्थानों पर तो पी.सी.आर. पुलिस कर्मचारियों में संबंधित थाने के निचले स्तर के मुलाजिमों ने गैस माफिया के गुर्गों के साथ महीने तक बांध रखे हैं। जिसके बदले में गैस माफिया द्वारा खुलेआम रिहायशी इलाकों में मौत का काला कारोबार चलाकर बेकसूर लोगों की जान माल के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
कैलाश नगर, राहों रोड स्थित कई अन्य इलाकों के लोगों ने आरोप लगाया कि गैस एजैंसियों के डिलीवरी मैन माफिया को बड़े पैमाने पर घरेलू गैस सिलैंडरों की नाजायज सप्लाई दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को गैस माफिया के साथ ही संबंधित गैस एजैंसियों के डीलरों व डिलीवरी मैन के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई करने की फरियाद की है। इलाके की महिलाओं अमरजीत कौर, परमजीत, रेखा, सुमन, मनजीत, कृष्णा कुमारी व सुलेखा आदि ने कहा कि खौफ के कारण वे अपने बच्चों को गली में खेलने तक के लिए नहीं भेजते।
उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में गैस माफिया के गुर्गों द्वारा खुलेआम गैस की पलटी मारने का गैर कानूनी काम किया जा रहा है। जिसमें एक छोटी-सी लापरवाही कई हंसते-खेलते परिवारों को हमेशा के लिए मौत की आगोश में समेट लेगी।
इस संबंध में कई बार थाना पुलिस को शिकायत दी गई है लेकिन पुलिस और संबंधित विभाग के कर्मचारी सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटने की नीति अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि महानगर में गैस की पलटी मारने के दौरान कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं जिस कारण कई बेगुनाह लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़े लेकिन उक्त खौफनाक हादसों के बावजूद पुलिस प्रशासन की कुंभकर्णी नींद नहीं टूट रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here