पत्नी व ससुरालियों से तंग आकर व्यक्ति का खौफनाक कदम, ऐसे लगाया मौत को गले
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 10:38 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : लुधियाना-लाडोवाल रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली। पता चलते ही थाना जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौके का मुआयना करने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया। जांच दौरान पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मरने वाले व्यक्ति की पहचान पुलिस ने आशु अरोड़ा के रूप में की है। पुलिस ने मरने वाले व्यक्ति के भाई रितेश अरोड़ा के बयान और मौके से मिले सुसाइड नोट के आधार पर उसकी पत्नी मोनिका अरोड़ा, सांढू कर्ण लवली उर्फ प्रदीप मनचंदा व सुनील सचदेवा, साली मंजू मनचंदा व ससुर जगदीश लाल ग्रोवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आशु ने अंग्रेजी में सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी, साढू व अन्य को मौत का जिम्मेवार ठहराया है।
रितेश अरोडा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके भाई आशु की शादी करीब 20 साल पहले मोनिका अरोड़ा के साथ हुई थी, जिनके 18 साल की बेटी है। उसके भाई की हैबोवाल में अरोड़ा ओप्टीकल नाम से चश्मों की दुकान है और उसकी भाभी निजी स्कूल में टीचर है। काफी समय से दोनों का आपस में विवाद रहता था और करीब 2 महीने पहले उसकी भाभी अपनी बेटी को साथ लेकर अपने मायके चली गई और उसके खिलाफ वूमैन सेल में शिकायत कर दी। इसी दौरान उसके ससुर व अन्य लोगों ने घर आकर उसको काफी भला-बुरा कहा और लोगों के सामने बेइज्ज्त किया। इस बात को लेकर उसका भाई मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा और कई बार वह आत्महत्या करने की बात कहता था। 8 तारीख की रात को वह घर पर यह कह कर गया था कि वह खाना खाने के लिए जा रहा है। लेकिन वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गई। अगले दिन जीआरपी के मुलाजिमों ने बताया कि आशु ने सुसाइड की है और मौके से मिले सुसाइड नोट के बारे में बताया।