लुधियाना में फेस्टीवल सीजन में आ रही ये बड़ी परेशानी, कार्रवाई के बाद भी...
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 12:58 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): एक हफ्ते पहले सामान जब्त करने के बावजूद भी जब कब्जाधारी नहीं सुधरे तो नगर निगम द्वारा राहों रोड पर देर शाम कार्रवाई की गई। इस संबंध में तहबाजारी ब्रांच के मुलाजिमों ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस के साथ मिलकर राहों रोड से रेहड़ी वालों के कब्जे हटाए गए थे लेकिन उनमें से ज्यादातर रेहड़ी वाले दोबारा काबिज हो गए हैं।

इसी तरह दुकानदारों द्वारा कई फुट बाहर तक सामान रखकर आगे वाहन खड़े किए जा रहे हैं जिससे फेस्टीवल सीजन के दौरान आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या आ रही है जिसके मद्देनजर शनिवार रात को चारों जोनों की टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान बस्ती जोधेवाल चौक से राहों रोड चुंगी तक रेहड़ी वालों को हटाने के साथ ही दुकानदारों द्वारा कई फुट बाहर तक रखा गया सामान भी जब्त कर लिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

