गैं''गलैंड बना पंजाब का यह इलाका, चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 03:14 PM (IST)

पटियाला (कंवलजीत) : पटियाला जिले के गांव इंद्रपुरा में दो गुटों के बीच भीषण झड़प हो गई। इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर गोलियां भी चलाईं। गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस झड़प का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग दोनाली बंदूकों से लैस दिखाई दे रहे हैं। मारपीट में घायल हुए व्यक्ति की पहचान गुरभेज सिंह के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि यह घटना कल शाम की है। उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली लगी है और उसे राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायल गुरभेज सिंह के बयानों के आधार पर 4 लोगों और 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त लोग गुरभेज के एक रिश्तेदार को परेशान करते थे, जिसके चलते उनकी फोन पर कहासुनी हुई थी। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News