विधानसभा चुनाव: मतदान दौरान 2 पक्षों में झगड़ा, पुलिस ने लिया यह एक्शन
punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 06:45 PM (IST)

लुधियाना (कम्बोज) : आज पंजाब में विधानसभा का दौर सुबह 8 बजे शुरू हुआ। कई वोटरों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिला। मतदान दौरान कई बूथों पर लड़ाई झगड़े भी हुए। जानकारी मिली है कि चुनाव दौरान लुधियाना के सैक्टर 32 वार्ड नं. 17 के बूथ नंबर 183 पर 2 पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के समर्थकों के बीच हुआ। कांग्रेस पार्टी के समर्थको का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के वर्कर एक आदमी से 3-4 वोट डलवा रहे हैं। इस बात का विरोध करने पर दोनों पार्टियों में झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस सख्त एक्श लेते हुए सभी को बाहर निकाल दिया, वोटिंग भी रुक गई। अभी 5-6 लोग वोट डालने वाले रहते थे इस घटना के दौरान उन्हें भी बाहर निकाल दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here