जेल में चैकिंग दौरान मच गया बवाल, गार्ड्स और कैदी हुए आमने-सामने
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 04:37 PM (IST)
बठिंडा(विजय): केंद्रीय जेल बठिंडा में जेल गार्ड्स द्वारा की जा रही चैकिंग दौरान कैदियों व गार्ड्स में तनातनी हो गई। पुलिस ने ड्यूटी में बाधा डालने के आरोपों में एक कैदी व 3 हवालातियों पर केस दर्ज किया है।
सहायक सुपरिटेंडेंट जेल परमजीत सिंह ने थाना कैंट पुलिस को बताया कि जेल गार्ड्स की ओर से जेल में चैकिंग की जा रही थी। इस दोरान कैदी आज्ञापाल सिंह, हवालाती हरजिंदर सिंह निवासी हमीरा, हवालाती तलविंदर सिंह निवासी मलोट व हवालाती योगराज सिंह निवासी राजोके से एक मोबाइल फोन बरामद किया।
इस दौरान उक्त कैदी व हवालातियों ने अधिकारियों के साथ बहसबाजी की और सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

