डीजे पर गाना चलाने को लेकर छिड़ा विवाद, दो पक्षों में हुई खूनी झड़प
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 03:29 PM (IST)

कपूरथला (चंद्र मडिया): जहां एक ओर पंजाब के मुख्यमंत्री गैंगस्टरों को लेकर राज्य में सब कुछ ठीक होने की बात कर रहे हैं। वहीं यहां से कुछ किलोमीटर दूरी पर नशे के व्यापार के लिए बदनाम बूटा गांव में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। जानकारी के मुताबिक झगड़ा घर में डीजे लगा कर पार्टी करने को लेकर हुआ। बात यहां तक बढ़ गई कि दोनो पक्षों ने एक दूसके निपटने के लिए समय तय कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव के बाहर गुरुद्वारे के पास दोनो पक्ष इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षों में 50 के करीब लोगों ने हथियार पकड़े हुए थे और आपस में झगड़ा कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार इस दौरान कुछ लोगों के पास अवैध हथियार भी थे।
उक्त घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है। गांव से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष कथित तौर पर चिट्टे का काम करते हैं। इनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है और बताया गया है कि डीजे पर गाना लगाने को लेकर तकरार हुई थी, जिसके बाद दोनो पक्ष अलग-अलग हथियार लेकर तय की गई जगह पर पहुंच गए। दोनों पक्षों के पास कई घातक हथियार थे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच करने की बात कही जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here