Operation Sindoor: इस मुहूर्त के इंतजार में था भारत, सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 02:59 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत  ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। बुधवार देर रात भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है।  इसी बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही है कि भारत सही मुहूर्त का इंतजार कर रहा था। यानि की भारत ने  6 मई 2025 की रात करीब 1:30 बजे हमला किया तो तारीख बनती है 06+05+20+25 = 56। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी का 56 इंच का सीना वाला बयान काफी वायरल हो रहा है। पहलगाम में आतंकियों की गोलियों का शिकार हुए परिजनों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। 

बता दें कि भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करते हुए पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। सूत्रों अनुसार इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है।  इस विशेष सैन्य अभियान के तहत, भारतीय वायु सेना (IAF) ने 6 मई 2025 की रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और योजनाबद्ध हवाई हमले किए।

रक्षा मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन एक रणनीतिक, उच्च-स्तरीय खुफिया इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया। भारतीय एजेंसियों को यह पुख्ता जानकारी मिली थी कि इन ठिकानों पर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों के शीर्ष आतंकवादी नेता मौजूद हैं और वे भारत में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खास बात यह रही कि इस कार्रवाई में केवल आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, जबकि पाकिस्तान की किसी भी सैन्य या नागरिक संरचना को क्षति नहीं पहुंचाई गई। यह स्पष्ट संकेत है कि भारत का उद्देश्य केवल आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है, न कि किसी प्रकार का युद्ध छेड़ना। इस कार्रवाई में भारतीय वायु सेना ने अत्याधुनिक मिराज 2000 और सुखोई-30 MKI विमानों का इस्तेमाल किया, जो स्पाइस-2000 और लेजर-गाइडेड बमों से लैस थे। इन विमानों ने सीमित समय में आतंकी शिविरों को पूरी तरह तबाह कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News