पंजाब प्रधान पद से इस्तीफे की चर्चाओं के बीच राजा वड़िंग ने तोड़ी चुप्पी
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 12:16 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से इस्तीफे की चर्चाओं पर राजा वड़िंग ने अहम बयान दिया है। वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उनसे कभी भी प्रदेश प्रधान पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा। इस्तीफे को लेकर चल रही चर्चा अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। वह पंचायत संस्थाओं के चुनाव के लिए टिकट बांट रहे हैं और प्रधान पद से इस्तीफा देने की बात कोई जानबूझकर फैला रहा है, जब ऐसा कुछ होगा तो वह खुद मीडिया को बताएंगे।
इस बीच राजा वड़िंग ने बताया कि, जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ हुई धक्केशाही को लेकर पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वह न तो भूलेंगे और न ही माफ करेंगे। पटियाला SSP वरुण शर्मा के वायरल ऑडियो के मामले में वड़िंग ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अगर आरोप सही साबित होते हैं तो अधिकारी को बर्खास्त कर देना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

