सड़कों पर दौड़ेगा ‘फाइटर जैट राफेल’, हवाई सफर जैसा होगा अनुभव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 10:51 AM (IST)

रामांमंडी (परमजीत): बठिंडा के रामांमंडी के हस्तशिल्प कलाकार रामपाल बहणीवाल जोकि पंजाब सहित देश व विदेश में भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं, एक नए कीर्तिमान को अंजाम देने जा रहे हैं। रामपाल बहणीवाल बेटे आशु बहणीवाल के सहयोग से इन दिनों मूर्तियां बनाने के साथ-साथ दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले ‘फाइटर जैट राफेल’  का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन यह ‘फाइटर जैट राफेल’ आसमान में नहीं बल्कि बठिंडा की सड़कों पर दौड़ेगा। 

यह ‘फाइटर जैट राफेल’ लोहे की चादरों से बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ‘फाइटर जैट राफेल’ में एक पायलट सहित कुल 3 लोग सफर कर सकते हैं। इसमें 2 वी.आई.पीज सीट बनाई गई हैं। इसमें सफर करने वाले लोगों को हवाई सफर जैसा अनुभव करवाने के लिए आने वाले समय में इस ‘फाइटर जैट राफेल’ को अन्य वी.आई.पीज सुविधाओं से लैस किया जाएगा । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News