मशहूर प्रापर्टी डीलर के खिलाफ लूट का पर्चा दर्ज, जानें मामला

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 11:13 PM (IST)

जालंधर : महानगर में एक मशहूर प्रापर्टी डीलर द्वारा एक व्यक्ति से लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि माडल हाउस के रहने वाले मशहूर प्रापर्टी डीलर पर पुलिस ने लूट के आरोप में मामला दर्ज किया है। 

उक्त डीलर ने नगर निगम का हाथ होने के कारण शहर में कई तरह के नाजायज बिल्डिंगों के निर्माण भी करवाए हैं। प्रापर्टी डीलर जय नारंग पर आरोप लगे हैं कि उसने मदन लाल नाम युवक के साथ पहले मारपीट की और बाद में 4500 रुपए की लूट लिए। पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत देने के बाद पुलिस ने जय नांरग के खिलाफ एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद जय नारंग घर से फरार बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा उक्त डीलर के खिलाफ छापेमारी लगातार जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News