फिल्म अभिनेता सतीश कौल का निधन, इस बीमारी से कर रहे थे दो-दो हाथ

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 04:35 PM (IST)

लुधियानाः मशहूर पंजाबी कलाकार सतीश कौल का शनिवार को निधन हो गया। कोरोना से संक्रमित सतीश कौल ने लुधियाना के अस्पताल में अंतिम सांस ली। इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (इफ्टडा) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- हिंदी और पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सतीश कौल के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वह लंबे समय से बीमार थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं। ॐ शान्ति।

PunjabKesari

बता दें कि सतीश कौल ने 300 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया है और उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दीं हैं। बी. आर. चोपड़ा की महाभारत की लोकप्रियता कारण सतीश कौल चर्चा में आए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News