Internet से Film डाउनलोड कर देखना पड़ा व्यक्ति को भारी, पुलिस ने की ये कार्रवाई
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 02:31 PM (IST)
फाजिल्का : थाना साइबर क्राइम फाजिल्का पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी फिल्में डाउनलोड करके देखने वाले व्यक्ति पर पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि उनको विजय सिंह पुत्र हरमेश सिंह निवासी गांव डिब्बीपुरा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने साथी कर्मचारियों समेत चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में गांव टिल्लू अराइया के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उनको मुखबिर खास से सूचना मिली कि विजय सिंह पुत्र हरमेश सिंह निवासी गांव डिब्बीपुरा चाइल्ड पोर्नोग्राफी की वीडियो डाउनलोड करके देखता है।
इस पर तुरंत छापा मारा जाए तो विजय सिंह को डाउनलोड वीडियो और मोबाइल समेत पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने रेड करके उसे रेडमी 9 प्रो मोबाइल और पोर्नोग्राफी वीडियो समेत काबू कर लिया। इस पर धारा 67-बी आईटी एक्ट के अधीन पर्चा दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here