फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 05:36 PM (IST)

मलोट(जुनेजा): मलोट की भुल्लर कॉलोनी में एक निजी फाइनेंस कंपनी के 27 साला कर्मचारी द्वारा फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका। इसलिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गांवों में महिलाओं को ग्रुप बनाकर कर्जे मुहैया करने वाली निजी फाइनेंस कंपनी सटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड कंपनी के मुलाजिम ने कंपनी के भुल्लर कॉलोनी में बने कार्यालय की किचन में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुखचैन सिंह पुत्र चमकौर सिंह वासी दीपगढ़ तहसील तपा जिला बरनाला के तौर पर हुई है। वह पिछले समय से इस कंपनी में सीएसओ के पद पर तैनात था। 

जानकारी के अनुसार इस निजी कंपनी के कार्यालय में 11 मेंबर काम करते थे जिनमें से 9 कर्मचारी यहां कार्यालय में बनी रिहायश में ही रहते थे। सुखचैन सिंह की खुदकुशी का स्टाफ को सुबह समय पता लगा। कार्यालय के स्टाफ ने इस घटना की सूचना थाना सिटी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही उप पुलिस कप्तान मलोट भूपिंदर सिंह रंधावा, एसएचओ सिटी मलोट एसआई जसवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की। पुलिस ने मृतक के पिता चमकौर सिंह व वारिसों के आने पर शव को उतारकर शव सरकारी अस्पताल में भेज दिया। इस मामले की जांच कर रहे एसआई मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक सुखचैन सिंह के पिता चमकौर सिंह के बयानों पर 174 की कार्रवाइ की है व मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों हवाले कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News