Chandigarh के कर्मचारियों की बढ़ गई Salary! लग गई मौज, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 02:13 PM (IST)
चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में संगठित और असंगठित सैक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की न्यूनतम दिहाड़ी और मासिक वेतन बढ़ा दिए हैं।
प्रशासन के लेबर कमिश्नर की ओर से मंगलवार को जारी आदेशों में कहा गया है कि बढ़ें हुए वेतन से संबंधित ये आदेश एक एक अक्टूबर 2025 से 31 मार्च तक की छिमाही के लिए लागू किए गए हैं। वेतन बढ़ाने का ये फैसला मिनिमम वेजेज एक्टर 1947 के तहत लिया गया है।
चंडीगढ़ सेंटर अर्धवार्षिक कास्ट ऑफ लिविंग इंडैक्स के आधार पर इंडस्ट्रियल वर्कर के लिए ये वेतन बढ़ाया गया है। लेबर कमिश्नर की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अपने कर्मचारी को रहने की सुविधा देने वाला मालिक अपने कर्मचारी के वेतन से से रोजाना 50 रुपए चार्ज कर सकता है।

