कर्मचारियों को नहीं मिलेगी दिसंबर की सैलरी! अधिकारियों को जारी हुई चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 11:07 AM (IST)
चंडीगढ़ (मनप्रीत): चंडीगढ़ नगर निगम ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आधार-बेस्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस लाजमी कर दी है। नवंबर से आधार-लिंक्ड सैलरी बांट लागू करने के पहले के निर्देशों के बावजूद, टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव देरी के कारण सिस्टम पूरी तरह से चालू नहीं हो सका।
कमिश्नर अमित कुमार ने बायोमेट्रिक्स की प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई। बार-बार हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए, उन्होंने निर्देश जारी किए कि दिसंबर की सैलरी बिना किसी छूट के हर कर्मचारी के लिए आधार-बेस्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को लिंक करने के बाद ही जारी की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि निर्देशों का पालन न करने में असफल रहने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उचित अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिसंबर के बाद सैलरी प्रोसेसिंग के लिए किसी भी हालत में अटेंडेंस का कोई भी फिजिकल वेरिफिकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

