केंद्र द्वारा GST कटौती पर बोले वित्त मंत्री हरपाल चीमा, जानें क्या कहा
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 11:25 PM (IST)

पंजाब डैस्क : जी.एस.टी. में कटौती पर पंजाब के वित्त मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा का कहना है कि जी.एस.टी स्लैब कम होने से राज्य को नुक्सान उठाना पड़ेगा। उन्होने कहा कि राज्य को सालाना 6000 करोड़ का नुक्सान उठाना होगा।
वित्त मंत्री का कहना है कि पिछले 8 साल से जबसे जी.एस.टी. लागू हुआ है, तब से पंजाब को 1 लाख 11 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त मंत्री का कहना था कि अगर राज्य में सैस सिस्टम लागू रहता तो राज्य के खजाने में 1 लाख 11 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ होता। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. के साथ संघीय ढांचे को भी चोट पहुंची है। उल्टा राज्य के अधिकार छीन लिए गए हैं। राज्यों की अर्थव्यवस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है।