पंजाबी यूनिवर्सिटी पर वित्तीय संकट, कैप्टन सरकार ने नहीं भेजे 90 करोड़
punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 01:02 PM (IST)

पटियाला (मनदीप सिंह जोसन): राज्य सरकार ने पंजाबी यूनिवर्सिटी (पी.यू.) को घोषित किए 90 करोड़ नहीं भेजे। इस कारण पी.यू. पर दोबारा गंभीर वित्तीय संकट के बादल छा गए हैं। 2 अरब के करीब पहले से यूनिवर्सिटी पर कर्जा है। 2 महीनों से यहां के सैंकड़ों कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण वी.सी. कार्यालय के समक्ष दोबारा धरने शुरू हो गए हैं। इससे लगता है कि यह वित्तीय वर्ष पी.यू. के लिए पूरी कांटों की सेज साबित होगा।
पी.यू. ने इस वर्ष 1 अरब 30 करोड़ रुपए के घाटे वाला बजट पास किया है लेकिन यूनिवर्सिटी पर 2 अरब करोड़ रुपए के करीब पहले ही कर्जा व देनदारियां हैं। इस तरह यह घाटा 3 अरब 30 करोड़ रुपए के करीब होगा। यदि सरकार ने यूनिवर्सिटी को वित्तीय ग्रांट न दी तो पंजाबी यूनिवर्सिटी पूरा वर्ष वित्तीय घाटे में उलझी रहेगी।
पंजाबी यूनिवर्सिटी अध्यापक एसोसिएशन के प्रधान डा. निशान सिंह ने बताया कि यदि तुरंत वेतन रिलीज न हुए तो चल रहा संघर्ष और तेज होगा। पंजाब सरकार ने 90 करोड़ रुपए की ग्रांट का ऐलान करके अभी तक जारी नहीं किए।