Punjab में इमिग्रेशन Fraud का नया मामला, दो Travel Agents पर FIR

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 11:37 AM (IST)

साहनेवाल : पंजाब के 2 इमीग्रेशन एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार कनाडा में पीआर का झांसा देकर एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। इसी के चलते एजेंटों से तंग आकर एक पीड़ित द्वारा लुधियाना पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत दी गई। मामले की जांच के बाद थाना साहनेवाल पुलिस ने 2 इमीग्रेशन एजेंटों के खिलाफ 30 लाख 61 हजार रुपए हड़पने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

इंस्पेक्टर जगदेव सिंह धालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी सुरिंदर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गुरु नानक कालोनी ढंडारी कलां लुधियाना ने शिकायत दर्ज कराई है कि विवेक मेहता पुत्र विजय मेहता निवासी 1037 फील्डगंज लुधियाना और कुलवीर सिंह कौरा मालिक एससीओ 457-458 सेक्टर 35 सी चंडीगढ़ ने उसे पीआर पर विदेश (कनाडा) भेजने के नाम पर उससे 30 लाख 61 हजार रुपये की ठगी की है। जांच के बाद उक्त व्यक्तियों के खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट सहित धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News