मुश्किलों में घिरा यह मशहूर Punjabi Singer, FIR हुई दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 09:21 AM (IST)

जालंधर : पंजाबी सिंगर राज जुझार के खिलाफ एन.आर.आई. विंग में यौन उत्पीड़न और धोखाधड़ी की धाराओं तहत केस दर्ज किया गया। यह केस राज जुझार की तथाकथित पत्नी द्वारा करवाया गया है जिसका कहना है कि राज जुझार ने प्लानिंग तहत उससे शादी करके बिजनैस और प्रापर्टी के लिए लाखों रुपए ठग लिए है। पुलिस को दी शिकायत में बस्ती पीरदाद निवासी महिला ने बताया कि वह कनाडा के सरी में रहती है। 2006 में उसकी मुलाकात राज जुझार के साथ हुई थी। राज जुझार ने तब उसे बताया कि वह सिंगर है। धीरे-धीरे उसने अपनी बातों में लेकर प्यार में फंसा लिया। उसके बाद वह भारत लौट आया जिसके दस दिनों के बाद वह भी लौट आई। उसने जब शादी करने को कहा तो उसने मना कर दिया और धमकियां देने लगा।

Punjab Singer Raj Jujhar

2007 में राज जुझार ने उसको परिवार के विपरीत जाकर शादी करने की बात कही। वह कनाडा से भारत दोबारा आई जिसके बाद जुझार ने कहा कि वह सिंगर है, जिसके चलते ज्यादा शान के साथ शादी नहीं करनी, ऐसे में दोनों ने साधारण शादी कर ली। पीड़िता ने कहा कि अपने बेटे का हक लेने के लिए वह सितंबर 2024 को वापस पंजाब आई तो राज जुझार ने उसे मरवाने की धमकी दी। इन्हीं बातों से परेशान होकर उसने ए.डी.जी.पी. एन.आर.आई. विंग को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने राज जुझार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पीड़िता ने कहा-शादी के बाद प्रॉपर्टी और बिजनैस के लिए पैसे ठगे

पीड़िता का कहना है कि उसके पास कुछ शादी की तस्वीरें भी हैं। शादी के बाद दोनों वापस कनाडा लौट गए। उसके बाद राज जुझार ने उससे बिजनेस करने के लिए 30 लाख और बाद में घर बनाने के लिए 14 लाख रुपए और लिए हैं। इन पैसों के अलावा भी वह उससे पैसे लेता रहता था। महिला का कहना है कि वह दोनों कपूरथला में रहने लगे, वहां भी उसने प्रॉपर्टी के नाम पर फ्रॉड किया। उसके बाद महिला दोबारा कनाडा लौट गई। तब से लगातार राज जुझार उसे ब्लैकमेल कर रहा है।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News