हंस'' परिवार में खुशियों की दस्तक, गूंजी किलकारियां, गायक नवराज हंस बने पिता
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 06:26 PM (IST)

पंजाब डैस्क: सूफी गायक हंस राज हंस के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल, हंस राज हंस के बेटे और गायक नवराज हंस पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी अजीत कौर महिंदी ने एक बेटी को जन्म दिया है। नवराज हंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट सांझा कर अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशखबरी बांटी। नवराज ने इस पोस्ट में लिखा – "मैं पापा बन गया। मेरी प्यारी बेटी, परिवार में तुम्हारा स्वागत है।"
इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी का भी इस शानदार तोहफे के लिए धन्यवाद किया। नवराज ने अपनी बेटी को गोद में लेकर एक तस्वीर भी सांझा की है।