केंद्र की मंजूरी के बाद पंजाब पूर्व DGP मुस्तफा और फैमिली पर सख्त Action, पढ़ें

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 01:53 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत मामले से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार के मंजूरी के बाद DGP मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, बेटी और बहू के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक, इनके खिलाफ CBI ने हत्या एवं आपराधिक साजिश रचने की धारा के तहत FIR  दर्ज की है। इस मामले में CBI जांच होगी। 

आपको बता दें कि,  मृतक अकील अख्तर की गत 16 अक्तूबर को देर रात पंचकूला में मौत हो गई थी। इस दौरान परिवार वालों का कहना है कि, अकील ने दवाइयों की ओवरडोज ली है। इसके बाद सरहारनपुर में अकील का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के कुछ दिनों बाद की अकाली की वीडियो वायरल होने लगी, जिसमें कई हैरानीजनक खुलासे हुए। इसमें अकील कहा रहा है कि उसके परिवार वालों ने उसे मारने की साजिश कर रहे हैं। पत्नी के पिता मुस्तफा के साथ अवैध संबंध है। इन सभी के आधार पर ही डीजीपी के पड़ोसी शमशुद्दीन ने मनसा देवी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। 

पंचकूला पुलिस ने एक SIT की टीम गठित की जिसकी जांच में मृतक अकील के मोबाइल फोन, उसका लैपटॉप और उसकी डायरी रिक्वर की गई। इसके अलावा टीम क्राइम सीन की फोरेंसिक जांच भी करवा चुकी है। मुस्तफा की कोठी में तैनाय नोकरों और पुलिसकर्मियों के व अन्य स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं।  आपको बता दें कि, 1985 बैच के IPS मोहम्मद मुस्तफा कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफी करीबी रह चुके हैं, उनकी पत्नी रजिया सुलताना 2000 से राजनीति में है और कैंग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी है। मृतक अकील की पत्नी और मुस्तफा की बहु को 4 साल पहले पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन बनाया गया था। मामला गरमाने पर एक महीने के बाद ही अपना पद खाली कर दिया गया। दरअसल, उसकी नियुक्ति शनिवार छुट्टी वाले दिन हुई थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News