Punjab: शहर की मशहूर Market में भगदड़, इधर-उधर भागे लोग, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 04:07 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब के कुछ हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है, वहीं अमृतसर के कोर्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास एक मशहूर प्लाईवुड बाजार में आज सुबह करीब 5 बजे आग लग गई। यह दुकान तीन मंजिला थी और आग लगने के कारण दुकान ने बाकी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि यह प्लाइवुड मार्केट थी, यहां लकड़ी का सारा काम होता था, जिसके चलते आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरी मार्केट को राख कर दिया। 

PunjabKesari

मौके पर खड़े लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद  आग पर काबू पाया गया।  उन्होंने बताया कि गुरदासपुर, बटाला और अमृतसर की करीब 50 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिनसे आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल आग से हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है, यह तो दुकानों के मालिक ही बता सकते हैं। 

PunjabKesari

इस मौके पर दुकान के मालिक ने कहा कि हमें सुबह पता चला कि हमारी मार्केट में आग लग गई है। जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी, लेकिन हमारा सारा सामान जलकर राख हो गया। अब आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News