वैष्णों माता के भवन में लगी भयंकर आग का मंजर इस श्रद्धालु ने किया बयान, देखे Video

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 06:18 PM (IST)

जालंधरः कटड़ा स्थित श्री माता वैष्णो देवी भवन से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार को यहां भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। 

प्रत्यक्षदर्शी जालंधर निवासी राजन शर्मा ने पंजाब केसरी को बताया कि जिस समय आग लगी वह भवन के पास ही थे। उन्होंने बताया कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है और  जिस इमारत को लगी है वह प्राकृतिक गुफा के काफी करीब है। आग की भयंकर लपटों से इमारत पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं पहाड़ी इलाका होने के कारण आग पर काबू पाने पर काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिग्रेड के जवानों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।  

PunjabKesari

फिलहाल किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है। हांलाकि माली तौर पर कितना नुकसान हुआ है उसकी जानकारी अभी श्राइन बोर्ड ने नहीं दी है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण यात्रियों की भीड़ नहीं है लेकिन रोजाना दो से ढाई हजार यात्री भवन पहुंचकर माता के दर्शन कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News