धू धू कर जली Paint Factory, मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 11:10 AM (IST)

जालंधर (सोनू): यहां देर रात गदईपुर स्थित पेंट की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंची।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी की पेंट बनाने वाले फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसके बाद मौके पर पहले 3 गाड़ियां भेजी लेकिन आग ने भयानक रूप ले लिया था, जिस कारण 4 घंटे की मशक्कत के बाद करीब 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
हालांकि आग लगने का कारण क्या था यह नहीं पता चल सका लेकिन बचाव यह रहा की थिनर के गोदाम तक आग नहीं पहुंची और उस पर काबू पा लिया गया।