AAP नेता की दुकान में भीषण आग, मचा हड़कंप!
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 10:58 AM (IST)
लुधियाना (राज) : गांधी नगर मार्किट स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आज सुबह अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू शुरू कर दिया और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। बताया जा रहा है कि यह दुकान उस नेता की है जो हाल ही में अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पूरी मार्किट में दहशत का माहौल है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है।

