आबादी वाले इलाके में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:39 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): निकटवर्ती गांव नदामपुर में आज सुबह उस समय लोगों में हड़कंप मच गया जब गांव के आबादी वाले एक क्षेत्र में कथित तौर पर यूपी से आए प्रवासियों द्वारा अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में पटाखों की टेस्टिंग करते समय आग लगने की खबर मिली। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लेने से एक बड़ी घटना टल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह गांव नदामपुर में यूपी से आए प्रवासियों द्वारा गांव के आबादी वाले क्षेत्र में अवैध रूप से चलाई जा रही फैक्ट्री में पटाखों की टेस्टिंग करते समय वहां पड़े कबाड़ के सामान में अचानक आग लग गई और जब उनके द्वारा टेस्टिंग किए जा रहे पटाखे फैक्ट्री की दीवार को पार कर बाहर खेत में गिरे तो खेत में भी आग लग गई। इन पटाखों की आवाज सुनकर जब आसपास के घरों से ग्रामीणों ने फैक्ट्री व खेतों से धुआं उठता देखा तो ग्रामीण दंग रह गए और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे प्रवासियों ने न केवल आग पर काबू पा लिया, बल्कि सबूत नष्ट करना शुरू कर दिया और मौके से भाग गए।
जब इस फैक्ट्री के अंदर जा कर देखा तो वहां पर भारी मात्रा में बारूद और तैयार किए पटाखों का जखीरा पड़ा था। ग्रामीणों के अनुसार इन अप्रवासियों द्वारा यहां करीब तीन माह से यह अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही है तथा पटाखा फैक्ट्री का पता न चले इसके लिए इन अप्रवासियों ने बाहर सब्जी की पौध तैयार करने का ढोंग रचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। संपर्क करने पर पुलिस ने कहा कि वे इस संबंध में कार्रवाई कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here