कपूरथला राइस मिल में लगी भयानक आग, 500 से ज्यादा धान की बोरियां जलकर राख
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 07:24 PM (IST)
कपूरथला (गुरप्रीत): कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी रोड पर स्थित एक राइस शेलर मिल में आज धान ड्रायर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि यह तेजी से पास की धान की बोरियों तक फैल गई। आग में पास में पड़ी करीब 800 धान की बोरियां जल गईं। इस हादसे में मिल मालिक को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ऑफिसर गुरप्रीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए दो फायर टेंडर की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया।

फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए लगातार काम कर रही थी ताकि इसे दूसरे इलाकों में फैलने से रोका जा सके। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 10:45 बजे सुल्तानपुर रोड पर स्थित एक शेलर के ड्रायर में आग लग गई। इसके तुरंत बाद फायर ऑफिसर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। मिल मालिक के मुताबिक, इस हादसे में लाखों रुपये का धान जल गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

