पंजाब में बड़ा हादसा, भीषण आग में जिंदा जले एक ही परिवार के 3 लोग
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 11:02 AM (IST)

अमृतसर (रमन शर्मा): यहां के इस्लामाबाद खू भल्ला वाला के नजदीक रोज एनक्लेव स्थित एक घर में भीषण आग लगने से परिवार के 3 सदस्यों की मौत जबकि 4 झुलस गए। घटना सुबह करीब 5.15 की बताई जा रही है।
मौके पर नगर निगम की ओर से बेरी गेट फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया उसके बाद गिलवाली गेट फायर ब्रिगेड,टाउन हॉल फायर ब्रिगेड, ओर सेवा सोसायटी फायर ब्रिगेड की टीमों ने पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू किया।
मकान मालिक गुरविंदर सिंह के अनुसार घर के अंदर 7 सदस्य मौजूद थे जो कि आग की चपेट में आ गए वह बुरी तरह झुलस गए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 3 ने दम तोड़ दिया। वहीं आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।