पंजाब में लगने जा रहा बड़ा Project, इन परिवारों के लिए आई खुशखबरी

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 02:02 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में मुफ्त गेहूं लेने वाले परिवारों के लिए एक राहत भरी खबर है, क्योंकि अब सरकारी गेहूं प्राप्त करने वाले परिवारों को न तो डिपो होल्डरों के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही उनका समय बर्बाद होगा। दरअसल, अब केंद्र सरकार के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत पंजाब में ऐसी ए.टी.एम. मशीनें लगाई जाएंगी, जिनसे पैसे नहीं बल्कि गेहूं निकलेगा। इसके लिए सरकार द्वारा बनाए गए कार्ड की आवश्यकता होगी। कार्ड से जुड़े परिवार के फिंगरप्रिंट इस मशीन पर मान्य होंगे और आसानी से उन्हें उनके कोटे का गेहूं मिल जाएगा।

डिपो होल्डरों को लेकर अक्सर शिकायतें आती थीं। कई बार डिपो होल्डर समय पर गेहूं वितरित नहीं करते थे, जिससे लोगों का समय और मेहनत दोनों बर्बाद होते थे। इस समस्या को दूर करने के लिए अब गेहूं देने वाली ये ए.टी.एम. मशीनें लगाई जाएंगी। जिन लोगों के पास नीले कार्ड हैं, वे अपने फिंगरप्रिंट लगाकर इस मशीन के माध्यम से महीने में एक बार अपने परिवार के कोटे का गेहूं प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पता चला है कि ये मशीनें ऐसी जगहों पर लगाई जाएंगी जहाँ लोगों की आवाजाही ज्यादा हो, ताकि गेहूं की चोरी का डर न रहे। सूत्रों के अनुसार, ये मशीनें एस.डी.एम. कार्यालय या सरकारी गोदामों में लगाई जा सकती हैं। दूसरी ओर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि पंजाब में पहली बार ग्रेन ए.टी.एम. लगाए जा रहे हैं। इसके लिए केंद्र से मंज़ूरी मिल गई है। केंद्रीय टीम के दौरे के बाद पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिए जाएंगे। इसे जल्द ही पूरे राज्य में लागू करने की योजना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News