पंजाब के कारोबारियों के लिए राहत भरी खबर, सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 02:37 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने उद्योगपतियों के लिए एक नई नीति शुरू की है। यह नई नीति पंजाब प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित है। इस बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह नीति अनोखी है क्योंकि पहले उद्योगपतियों को यह पता ही नहीं होता था कि प्रदूषण बोर्ड से अनुमति कहां से लेनी है और उनका पैसा उनके कारोबार में लगा रहता था। अब उद्योगपतियों को इस समस्या से राहत मिलेगी।
हम प्रदूषण बोर्ड को कुछ वरिष्ठ अधिकारी सौंप रहे हैं, जिसके बाद व्यापारियों को बहुत आसानी होगी और वे अपने उद्योग शुरू कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी है क्योंकि सरकारें उन्हें परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए बनती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उद्योग जगत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज के बाद उनके लिए काम करना आसान हो जाएगा, जबकि पिछली सरकारें व्यापारियों के काम में अड़चनें पैदा करती थीं, जिसके कारण व्यापारी पंजाब से बाहर जाकर उद्योग लगाते थे और हम ऐसा नहीं होने देंगे क्योंकि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है और कृषि के साथ-साथ यहां उद्योग भी चलेंगे, जिससे पंजाब का आर्थिक विकास होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि पंजाब के हर घर में चूल्हा जले। पंजाब की धरती इतनी बरकत वाली है कि यहां आकर कोई भूखा नहीं मरता।