Jalandhar वालों जरा संभल कर, बारिश के बीच आई बड़ी आफत
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 11:29 AM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार सुबह डीएवी कॉलेज के पास बने फ्लाईओवर पर अचानक एक बड़ा सफेदे का पेड़ गिर पड़ा।
गनीमत यह रही कि उस समय वाहन वहां से गुजर तो रहे थे, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लोग हादसे से बाल-बाल बच गए। पेड़ गिरने से फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया और ट्रैफिक को दूसरी ओर डायवर्ट करना पड़ा।
सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं और पेड़ को हटाने का काम शुरू किया। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि बारिश के दौरान सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाएं, क्योंकि जगह-जगह पानी भरने और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं की संभावना बनी रहती है।