पंजाब में भारी बारिश के बीच धंस गया यह Main National Highway, मच गई तबाही
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 03:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारी बारिश ने पंजाब में तबाही मचा दी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि संगरूर-बठिंडा-चंडीगढ़ मुख्य नेशनल हाईवे बुरी तरह धंस गया है। इस दौरान रेत से भरा ट्राला हादसे का शिकार हुआ है। भयानक हादसे के बाद ट्रैफिक रूट को डायवर्ट कर दिया गया। ट्राला ड्राइवर ने बताया कि यह हादसा सुबह 3 बजे के करीब हुआ है। हादसे के बाद उसने मुख्य नेशनल हाईवे अथॉरिटी को इस हादसे की जानकारी दी लेकिन दोपहर 1 बजे तक भी जांच के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। ड्राइवर ने कहा कि ट्राला मालिक और उसने मिलकर हाईवे पर खुद ही कमान संभाली और रूट डायवर्ट किया ताकि कोई बड़ी घटना न हो जाए।
वहीं बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही इस उक्त नेशनल हाईवे की मुरम्मत की गई थी। हाईवे 3-4 फीट नीचे धंस गया। अब जब इस हाईवे पर मुरम्मत की जा रही तो वहां से मिट्टी ही मिट्टी निकल रही है। जो मुख्य नेशनल अथारिटी के अधिकारियों पर सवाल खड़े कर रहा है। मालिक ने बताया कि उनका करीब 7 लाख रुपए तक का नुकसान हो गया। उनके ट्राले के 7 टायर फट गए और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन चालकों से चंडीगढ़ से बठिंडा पार करने का 2400-2500 रुपए तक टोल प्लाजा लेने के बाद भी हाईवे का यह हाल है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी या पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here