Diwali पर पंजाब में आग का तांडव, दूर-दूर तक सुनाई दे रही धमाकों की आवाज

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 11:03 AM (IST)

बठिंडा: दिवाली के त्योहार के मौके पर बठिंडा में बोरीयों की एक फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बठिंडा के परसराम नगर गली नंबर 37 में स्थित एक बोरी फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी।  स्थानीय लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ज्यादा भयानक हो जाने के कारण फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

PunjabKesari

आग की भयावहता को देखते हुए अब तक फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News